BSNL सिम बंद करने का मैसेज आए तो रहें सावधान, हो सकती है ठगी
बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बीएसएनएल सिम कार्ड को बंद करने वाला ये एक फ्रॉड मैसेज है। इसके माध्यम से ओटीपी मांग कर ठगी की जा सकती है। इसके लिए उपभोक्ता सावधान रहें।
By Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 18 Jul 2024 10:49:58 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Jul 2024 07:05:55 PM (IST)
साइबर अलर्ट। प्रतीकाात्मक फोटो HighLights
- बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने उपभोक्ताओं को किया अलर्ट
- BSNL ने ऐसे मैसेज और कॉल को इग्नोर करने के लिए कहा
- उपभोक्ता चक्षु पोर्टल पर दर्ज सकते है इसकी शिकायत
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को सिम बंद होने का मैसेज किया जा रहा है। इसकी वजह केवाइसी प्रोसेस का कंप्लीट न होना बताया जा रहा है। जिन लोगों का केवाइसी प्रोसेस पूरा नहीं है, उनके सिम कार्ड को ट्राई बंद कर देगा।
इसके अलावा मैसेज में एक नंबर भी दिया हुआ है, जिसपर कॉल करके केवाइसी प्रोसेस को कंप्लीट किया जा सकता है। जिसके बाद आप अपने सिम को बंद होने से बचा सकेंगे। इस पर रायपुर बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि ये एक फ्रॉड मैसेज है। इसके माध्यम से ओटीपी मांग कर ठगी की जा सकती है। इसके लिए उपभोक्ता सावधान रहें।
किसी के साथ शेयर ना करें सिक्रेट जानकारी
जिसमें लोगों को ऐसे मैसेज और कॉल को इग्नोर करने को कहा गया है। इसके अलावा लोगों को मैसेज में बताए गए किसी भी नंबर पर कॉल करने से भी मना किया गया है। इससे आपका जरूरी डेटा गलत हाथों में पड़ सकता है, और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। ऐसे फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए किसी से भी अपनी बैंक डिटेल्स शेयर न करें। इसके अलावा किसी मैसेज या कॉल पर अगर संदेह होता है तो तुरंत चक्षु पोर्टल पर उसकी शिकायत दर्ज करवाएं।