Flipkart GOAT Sale: फ्लिपकार्ट पर जल्द शुरू होगी सेल, टीवी, एसी और स्मार्टफोन पर मिलेगी 80 प्रतिशत तक की छूट
Flipkart GOAT Sale: अमेजन के बाद फ्लिपकार्ट ने अपने सेल का एलान कर दिया है। GOAT सेल में एक्सक्लूसिव कूपन डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के डेबिट/केडिट कार्ड से 10 10% का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 11 Jul 2024 06:58:43 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Jul 2024 06:58:43 PM (IST)
फ्लिपकार्ट शुरू करेगी नई सेल। HighLights
- कंपनी ने किया फ्लैट रेट डील का एलान किया है।
- फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा।
- अमेजन प्राइम डे सेल 20-21 जुलाई के बीच शुरू होगी।
टेक डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart GOAT Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट जल्द ही GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) नाम से एक सेल लेकर आने वाला है। इस सेल में टीवी, एसी, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल उत्पादों पर ऑफर दिए जाएंगे।
Flipkart की सेल इसी महीने से शुरू होने वाली है। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, 20 और 21 जुलाई के बीच अमेजन की प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है, जिसमें कस्टमर्स को बड़ी छूट दी जाएगी।
कंपनी ने ऑफर्स को टीज किया
Flipkart ने GOAT सेल की एक झलक जारी की है, जिसमें कंपनी ने डील में मिलने वाले ऑफर्स को टीज किया है। इस सेल में एक्सक्लूसिव कूपन, टिक-टॉक डील और फ्लैट रेट डील दी जाएंगी।
GOAT Sale में बंपर छूट
- Flipkart ने आईफोन, सैमसंग, वीवो और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स को लिस्ट किया है, जिससे पता चलता है कि सेल के दौरान स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस पर डिस्काउंट देंगे।
- इसके अलावा फैशन उत्पादों पर 50 से 80% तक की छूट मिलेगी। स्पोर्ट्स शूज को 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीजा जा सकेगा। वहीं, ट्रॉली बैग 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे।
- फ्लिपकार्ट होम अप्लायंसेज पर 80% तक डिस्काउंट देगी। इस सेल में स्मार्ट टीवी, किचन अप्लायंसेज, वॉशिंग मशीन और फ्रिज खरीदने पर 60 से 80% तक छूट दी जाएगी।
- इसके अलावा लैपटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर, टैबलेट और ईयरबड्स पर कंपनी ने छूट देने की घोषणा की है।
सेल में बैंक ऑफर भी
फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, सेल में Axis Bank, HDFC Bank और IDFC First Bank पर 10% का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि कंपनी ने सेल की तारीख का एलान नहीं किया है।