आज का समय OTT का समय है, अधिकतर फिल्म या शो टीवी स्क्रीन या परदे पर रिलीज होने से पहले OTT पर स्ट्रीम की जाती है। देश में कई ऐसे ओटीटी प्लेटफाॅर्म हैं, जहां एक साथ फिल्म या शो को दिखाया जाता है। इन प्लेटफाॅर्म पर फिल्मों को दिखाने के साथ-साथ ये खुद के शो बनाकर भी इस पर प्रसारित करते हैं। इन ओटीटी प्लेटफाॅर्म का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को अच्छा खासा सब्सक्रिप्शन शुल्क देना पड़ता है। इन प्लेटफाॅर्म में से ऐसा ही एक प्लेटफाॅर्म है Disney+Hotstar। यह 1 सितम्बर से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स में पूरी तरह से बदलाव करने जा रहा है। इस वजह से Disney+Hotstar के हर ग्राहकों को अपने पुराने प्लान को भूलकर नए प्लान्स के साथ खरीदना होगा। तभी वे बिना किसी रूकावट के अपना मनपसंद शोज़ देख पाएंगे।
अगर किसी ग्राहक के पास Disney+Hotstar का पुराना प्लान है, तो 1 सितंबर से जब तक आप नए प्लान्स में से किसी एक को नहीं चुनते हैं तब तक आपको अपने मनपसंद विडियोज़ नहीं देखने को मिलेंगे। नए प्लान्स को खरीदने के लिए आप डिज्नी प्लस हाॅटस्टार की वेबसाइट पर जाकर इसे ले सकते हैं। चलिए अब इस ओटीटी प्लेटफाॅर्म के नए प्लान्स पर एक नजर डालते हैं..
सबसे महंगा प्लान कितने रूपये का हैै
ओटीटी प्लेटफाॅर्म Disney+Hotstar के सबसे मंहगे प्लान की अगर बात करें तो 1,499 रूपये का यह प्रीमियम प्लान एक साल की वैद्यता के साथ आता है, जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने शोज़ या मूवी को 4K क्वालिटी में स्ट्रीम कर देख सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान को लेने वाले ग्राहक एक साथ 4 स्क्रीनों पर शोज़ का लुत्फ उठा सकते हैं।
899 रूपये का 1 वर्षीय प्लान
अगर आपको ऊपर का प्लान कुछ ज्यादा ही मंहगा लगता है तो आप इससे सस्ता प्लान भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको 899 रूपये का प्लान लेना होगा। इस प्लान में आप अपनी वीडियोज़ को एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं और दो स्क्रीन्स पर एक साथ एक ही अकाउंट के द्वारा इसका लुत्फ ले सकते हैं। इस प्लान मे आप मोबाइल या फिर अपना लैपटाॅप किसी में भी अपनी इच्छा के अनुसार प्रोग्राम देख सकते हैं। इसकी वैद्यता की अगर बात करें तो यह भी आपको पूरे एक साल के लिए मिलता है।
499 रूपये के प्लान में क्या है खास
Disney+Hotstar के सबसे सस्ते प्लान की अगर बात करें तो यह 499 रूपये वाला प्लान है। इस प्लान की मदद से आप पूरे एक साल तक अपने फोन में एचडी क्वालिटी के साथ वीडियोज़ देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन इस प्लान को लेने से पहले इस बात को अच्छे से ध्यान में रख लें कि इस प्लान को आप अपने डेस्कटाॅप या फिर लैपटाॅप में नहीं चला सकते हैं। इस प्लान का उपोग आप सिर्फ और सिर्फ अपने फोन पर ही कर सकते हैं।