BSNL Prepaid Plan: 105 दिनों तक चलेगा बीएसएनएल का यह प्लान, हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा
BSNL 666 Rs Plan: बीएसएनएल के 666 रुपये के प्लान में 105 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री एसएमएस शामिल हैं।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 13 Oct 2024 10:45:26 AM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Oct 2024 10:45:26 AM (IST)
BSNL अभी भी सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवा रही है। टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। BSNL 105 Days Plan: जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं। ऐसे में ग्राहक सस्ते विकल्प की तलाश में हैं। बीसीएसएनएल की इस परेशानी का समाधान कर रही है। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान अफॉर्डेबल प्राइस में है, जो लंबी वैधता, डेटा और कई बेनिफिट्स देते हैं। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
बीएसएनएल का 666 रुपये का प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद लाखों यूजर्स ने बीएसएनएल में स्विच कर लिया है। कंपनी बेहद सस्ते प्लान पेश कर रही है। बीएसएनएल का एक ऐसा ही प्लान 666 रुपये का है, जिसमें 105 दिनों की वैधता मिलती है।
105 दिनों की वैधता
BSNL के 666 रुपये के प्लान में 105 की वैलिडिटी मिलती है। यानि एक बार रिचार्ज कराने पर 3.5 महीने की छुट्टी। इसलिए यह प्लान कई यूजर्स की पहली पसंद बन गया है, क्योंकि हर महीने के रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है।
अनलिमिटेड कॉलिंग और हाईस्पीड इंटरनेट
यह प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी देता है। 105 दिनों तक देश में कही भी कॉल कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps की रह जाती है।
100 एसएमएस डेली फ्री
बीएसएनएल के प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलती है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए किफायती है, जो लंबी वैधता के साथ कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा चाहते हैं।