डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Airtel Emergency Validity Loan: दूरसंचार कंपनी एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को एक खास सुविधा देती है। एयरटेल ने अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस शुरू की है।
इस सुविधा के तहत एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5 जीबी डेटा का लाभ दे रही है। कंपनी के ग्राहक बिना पैसे दिए एक दिन तक कॉल और डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
एयरटेल की ये सर्विस तब बेहद काम की है, जब किसी ग्राहक के चल रहे प्रीपेड प्लान की वैधता खत्म हो जाएं। उन्हें लोन के तौर पर एक दिन की इमरजेंसी लोन सुविधा मिलेगी। कई बार ऐसा होता है कि लोग पहले रिचार्ज कराते नहीं है और प्लान खत्म होने के बाद इंटरनेट और किसी को कॉल नहीं कर पाते हैं। इस तरह की इमरजेंसी में एयरटेल की लोन सर्विस काम आएगी।
एयरटेल के कस्टमर्स यूएसएसडी कोर्ड *567*2# डायल करके इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस एक्टिवेट करवा सकते हैं। इस लोन की वसूली कंपनी अगले रिचार्ज पैक में करती है। अगले रिचार्ज में वैलिडिटी एक दिन कम हो जाएगी।
रिचार्ज प्लान्स | बेनिफिट्स | वैधता |
199 रुपये | 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS | 28 दिन |
299 रुपये | प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS | 28 दिन |
349 रुपये | डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस | 28 दिन |
409 रुपये | प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस | 28 दिन |
449 रुपये | प्रतिदिन 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS | 28 दिन |
549 रुपये | प्रतिदिन 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल तीन महीने के लिए, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले 28 दिन, फ्री हेलोट्यूस और विंक म्यूजिक | 28 दिन |