WhatsApp Web Calling: व्हाट्सअप वेब पर नया फीचर, कम्प्यूटर-लैपटॉप से कर पाएंगे कॉलिंग
whatsapp web इस फीचर के आने के बाद यूजर्स कम्प्यूटर और लैपटॉप के जरिए भी WhatsApp Web से ऑडियो या वीडियो कॉल कर पाएंगे।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 16 Sep 2020 03:26:03 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Sep 2020 04:52:30 PM (IST)
नई दिल्ली WhatsApp Web new features। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने मोबाइल ऐप के बाद डेस्कटॉप वर्जन में भी नई फीचर लेकर आ रहा है। ताजा जानकारी है कि WhatsApp Web में जल्द ही कुछ ऐसे फीचर्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। Wabetainfo की रिपोर्ट में दावा किया गया WhatsApp अपने वेब वर्जन में नया ऑडियो-वीडियो कॉलिंग बटन देने वाला है। उम्मीद है कि यह फीचर जल्द ही रोलआउट हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स कम्प्यूटर और लैपटॉप के जरिए भी WhatsApp Web से ऑडियो या वीडियो कॉल कर पाएंगे।
Wabetainfo ने बताया कि WhatsApp अपने मोबाइल ऐप के वेब वर्जन (WhatsApp Web 2.2037.6) में वॉइस और वीडियो कॉल बटन पर प्रयोग कर रहा है और फिलहाल यह डेवलपिंग फेज में है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Web वर्जन में वॉइस और वीडियो कॉल बटन के अलावा कंपनी नए आइकन पर भी काम कर रही है। इसमें मैसेंजर रूम, कॉन्टैक्ट्स, कैमरा और गैलरी के नए आइकन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो वॉट्सऐप वेब के लिए डेवलप किए जा रहे हैं।
डेस्कटॉप पर WhatsApp Web का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए आने वाले समय में ये फीचर्स काफी काम के हो सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp अपने वेब वर्जन के लिए एक नई लोडिंग स्क्रीन पर भी काम कर रहा है। Wabetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नया फीचर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइस पर चलाने के लिए हो सकता है।