WhatsApp Feature: वॉट्सऐप कर रहा ‘View Once Text’ फीचर पर काम, जानें क्या है खास
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि WhatsApp ने हाल ही में Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए Android के लिए WhatsApp का वर्जन 2.22.25.20 रोलआउट किया गया है। WhatsApp चैट बार के बगल में एक बटन पर काम किया जा रहा है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 13 Dec 2022 11:05:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Dec 2022 11:06:20 AM (IST)
WhatsApp Feature । मेटा कंपनी का मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक ऐसे शानदार फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स के लिए मैसेज में प्राइवेसी को और बेहतर बनाया जा सकेगा। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल WhatsApp मैसेज में यूजर्स को "View Once" मैसेज के रूप में भेजने की सुविधा मिलती है, ऐसे मैसेज को यदि कोई एक बार देख लेता है, तो वह तुरंत गायब हो जाता है। मैसेजिंग ऐप WhatsApp के फीचर ट्रैकर ने अब एंड्रॉयड पर "व्यू वन्स" टेक्स्ट मैसेज भेजने की क्षमता पर काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि WhatsApp ने हाल ही में Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए Android के लिए WhatsApp का वर्जन 2.22.25.20 रोलआउट किया गया है। WhatsApp के इस बीटा वर्जन में एक फीचर की बात की है, जो यूजर्स को "Once View Text” मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
ऐसे काम करता है ‘View Once Text
WhatsApp चैट बार के बगल में एक बटन पर काम किया जा रहा है। जहां यूजर भेजने से पहले मैसेज टाइप करते हैं। मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बटन एक लॉक आइकन के रूप में दिखाई देता है, जो मैसेज के रिलीज होने से पहले फीचर का स्वरूप बदल सकता है। WhatsApp फिलहाल यूजर को "View One Text" इमेज और वीडियो के स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है। फीचर ट्रैकर के मुताबिक भविष्य के अपडेट में "View One Text" मैसेज को देखने पर वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट लेना बैन हो सकता है।
WhatsApp कर रहा है इन फीचर्स पर काम
WhatsApp ने हाल ही में iOS और एंड्रॉयड पर "मैसेज योरसेल्फ" नामक एक नई फीचर शुरू किया है। इस सुविधा के तहत अब WhatsApp यूजर अब खुद को भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके तहत व्हाट्सअप यूजर अपने जरूरी मैसेज सुरक्षित रख सकेंगे।