Realme Narzo N55 भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेगी 12GB रैम, जानिए कीमत
Realme Narzo N55:फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 12 Apr 2023 05:29:25 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Apr 2023 05:29:25 PM (IST)
Realme Narzo N55:फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। Realme Narzo N55: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने Narzo N55 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग, 64MP कैमरा, 6GB रैम, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशंस है। आइए जानते हैं रियलमी के नए फोन के बारे में विस्तार से।
Realme Narzo N55 स्पेसिफिकेशन
- Realme Narzo N55 फोन 1080*2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच फुल एचडी+डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन पंच होल स्टाइल डिजाइन और टू बॉडी रेश्यो सपोर्ट करती है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।
- Realme Narzo N55 एंड्रॉयड 13 OS को सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G52 GPU दिया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।
- फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33wW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Realme Narzo N55 एक डुअल सिम 4G फोन है। यह एक साथ दो नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Realme Narzo N55 कीमत
Realme Narzo N55 के दो मॉडल भारत में आ चुके हैं। बेस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है, जो 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मोबाइल के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल की प्राइस 12,999 रुपये है। फोन Amazon और Realme Store पर 18 अप्रैल से उपलब्ध होगा।