Realme GT 6T Launch Date: रियलमी का नया स्मार्टफोन उड़ाएगा गर्दा, लॉन्च डेट से उठा पर्दा, मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Realme GT 6T नए एंड्रॉइड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 स्किन पर चलेगा। डिवाइस 16जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज ऑफर कर सकता है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Mon, 13 May 2024 04:25:41 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 May 2024 04:25:41 PM (IST)
Realme GT 6T Launch Date डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 6T Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी भारत में Realme GT 6T लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने तारीख की पुष्टि कर दी है। यह हैंडसेट 22 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर होगा। साथ ही इसका एंटुटु स्कोर 1.5 मिलियन से अधिक है।
इसके आलावा कंपनी ने Realme GT 6T की कुछ जानकारी साझा की है। रियलमी द्वारा शेयर की गई फोटोज को देखकर लगता है कि फोन में फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा। वॉल्यूम और पावर बटन दाईं ओर हैं। शायद यह Realme GT Neo 6 SE का रीब्रांडेड वेरिएंट होगा। स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सिल्वर शेड में टीज किया गया है।
Realme GT 6T की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
हालिया लीक से पता चला है कि Realme GT 6T की कीमत 31,999 रुपये हो सकती है। इस कीमत पर फोन का मुकाबला कई टॉप फोन से होगा। जिसमें मोटो Edge 50 Pro और रेडमी नोट 13 प्रो+ शामिल हैं। Realme GT 6T के रियलमी जीटी न्यो एसई का रीब्रांडेड वर्जन होने की संभावना है। जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। रियलमी के नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
Realme GT 6T नए एंड्रॉइड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 स्किन पर चलेगा। डिवाइस 16जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज ऑफर कर सकता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो मोबाइल में 50MP OIS+ 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP सेल्फी शूटर हो सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की पेशकश कर सकता है। साथ ही फोन में डुअल स्पीकर हो सकते हैं।