Facebook Meta social media reaction । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर अब ‘मेटा’ (Meta) क्या किया, सोशल मीडिया पर दुनियाभर में अलग-अलग रिएक्शन आने लगे हैं। कई लोगों का जहां ये नाम पसंद आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस नाम के साथ खुद को असहज महसूस किया है और वहीं कुछ यूजर्स नए नाम META का मजाक भी उड़ा रहे हैं।
BIG NEWS lol jk still Twitter
— Twitter (@Twitter) October 28, 2021
मेटा से अच्छा नाम तो नेटा रहता 😂#Meta
— All India Memescam (@allindiamemesca) October 29, 2021
Why not just change it to "Mental" lol 🤷🤷#Meta #FacebookRebrand pic.twitter.com/2WuVtIB3SQ
— Adrienne (@AdrienneFortin) October 29, 2021
Facebook changed its name for the second time to Meta,
Khali naam badlo app mein aur kuch improve mat karo.🙄😂#Meta pic.twitter.com/gAY5FC2Wne
— 𝙋𝙧𝙖𝙠𝙖𝙨𝙝 𝙂𝙤𝙪𝙧 (@PrakashNio0011) October 29, 2021
योगी जी के नाम बदलने की प्रक्रिया का प्रभाव कई जगह पड़ रहा है😁
— Anamika Jain Amber (@anamikamber) October 29, 2021
META नाम से रीब्रांड करने की प्लानिंग
गौरतलब है कि फेसबुक एक नए नाम के साथ रीब्रांड करने की प्लानिंग बना लंबे समय से कर रहा है और फेसबुक “मेटावर्स” बनाने पर फोकस कर रहा है, जो मूल रूप से एक ऑनलाइन दुनिया है जहां लोग वर्चुअल एनवायरमेंट में ट्रांसफर करने और कम्युनिकेशन करने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी निवेश किया है।
सिर्फ सोशल मीडिय कंपनी बनकर नहीं रहेगा फेसबुक
फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की थी कि कंपनी महज एक सोशल मीडिया कंपनी बनकर नहीं रहेगी, बल्कि इससे आगे बढ़ते हुए ‘‘मेटावर्स कंपनी’’ बनेगी और ‘‘एम्बेडेड एंटरनेट’’ पर काम करेगी, जिसमें असल और वर्चुअल दुनिया का मेल पहले से कहीं अधिक होगा।