
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। पिछले महीने नथिंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन Phone 3a और 3a Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी भारत में एक और धमाकेदार मोबाइल लॉन्च करने वाली है। नथिंग का नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro 28 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।
कंपनी ने पुष्टि की है कि इस डिवाइस का लॉन्च इवेंट कल शाम 6:30 बजे होगा। हालांकि, अभी तक सेल डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कंफर्म है कि फोन सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के कई खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ खास रहेगा इस नए फोन में।
नथिंग के इस नए डिवाइस में मीडियाटेक 7300 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह नया चिपसेट पिछले साल के मॉडल की तुलना में 10% तेज CPU परफॉर्मेंस और 5% बेहतर ग्राफिक्स हैंडलिंग प्रदान करेगा।
CMF Phone 2 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा (2x ऑप्टिकल जूम) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है।
फोन में एक नया साइड बटन जोड़ा गया है जिसे 'एसेंशियल स्पेस' फीचर के लिए डिजाइन किया गया है। यह बटन वॉयस नोट्स, स्क्रीनशॉट और फोटो जैसी फाइलों को जल्दी एक्सेस और आर्काइव करने में मदद करेगा।
CMF Phone 2 Pro में सेगमेंट का सबसे बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। गेमर्स के लिए यह फोन खास होगा क्योंकि इसमें BGMI जैसे गेम्स में 120fps गेमप्ले सपोर्ट और 1000Hz टच रिस्पॉन्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कहा जा रहा है कि CMF Phone 2 Pro की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।