Apple ने लॉन्च किए iPhone 16 सीरीज, एयरपॉड्स 4 और वॉच, भारत में कितनी है कीमत, जानिए सभी सवालों के जवाब
iPhone 16 Price in India: एपल ने आईफोन 16 सीरीज, वॉच सीरीज 10, वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स 4 लॉन्च किए। आईफोन 16 में नई ए18 चिप और साइड कैमरा बटन है। भारत में फोन की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। एयरपॉड्स में एच2 चिप है। iOS 18 16 सितंबर से आईफोन में उपलब्ध होगा।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 10 Sep 2024 05:30:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Sep 2024 05:30:00 PM (IST)
9 सितंबर को हुए एपल इवेंट में आईफोन के नए फोन्स हुए लॉन्च। फोटो- एपल हब HighLights
- आईफोन 16 सीरीज भारत में 20 सितंबर से।
- एपल इंटेलिजेंस से लैस और कैमरा कंट्रोल भी।
- सीरीज 10 सबसे तेज चार्ज होने वाली एपल वॉच।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Apple iPhone 16 Series Price in India: एपल ने आईफोन 16 सीरीजी के फोन लॉन्च कर दिया है। सोमवार को क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में हुए इट्स ग्लोटाइम इवेंट में कंपनी ने 16 सीरीज, वॉच 10 सीरीज और वॉच अल्ट्रॉ 2 लॉन्च की। एपल ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च किए।
कैमरे के लिए साइट बटन
आईफोन 16 सीरीज में एक्शन बटन और कैमरे के लिए साइड में अलग से बटन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में लेटेस्ट कैमरा सिस्टम है। कैमरा के साथ फोटो और वीडियो को कैप्चर और एडिट कर सकते हैं।
ए18 चिप से लैस आईफोन 16
iPhone 16 Pro और Pro Max में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन रियर कैमरा है। वे हाई क्वालिटी वाले स्लो मोशन के लिए 120 fps पर 4k में वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। आईफोन 16 A18 चिप से लैस है।
आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले
यह हाई-एंड गेमिंग को सपोर्ट करेगी। पिछले प्रोसेसर से 30 प्रतिशत तक फास्ट है। iPhone 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और iPhone 16 Plus का डिस्प्ले 6.7 इंच है। यह पांच कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में आएगा।
फोटो- एपल हब
आईफोन 16 सीरीज की भारत में कीमत
iPhone 16 सीरीज अमेरिका में 799 डॉलर से शुरू होती है। यह फोन्स मार्केट में 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे। भारत में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 16 प्लस 89,900 रुपये, आईफोन 16 प्रो 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स 1,44,900 रुपये होगी।
iPhone 16 की भारत में कीमत
- आईफोन 16 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये होगी।
iPhone 16 Plus की भारत में कीमत
- आईफोन 16 प्लस के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 प्लस के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 प्लस के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये होगी।
iPhone 16 Pro की भारत में कीमत
- आईफोन 16 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 प्रो के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 प्रो के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 प्रो के 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये होगी।
iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमत
- आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 प्रो के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये होगी।
- आईफोन 16 प्रो के 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये होगी।
एयरपॉड्स 4 में एच2 चिपटसेट
कंपनी के नए एयरपॉड्स 4 (Airpods 4) में एच2 चिपसेट दिया गया है। बातचीत के दौरान आवाज खुद कम हो जाएगी। अमेरिका में 129 डॉलर में लॉन्च किया गया है। भारत में कीमत 10,830 रुपये होगी। एयरपॉड्स की बुकिंग 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
एपल वॉच सीरीज 10 और अल्ट्रा 2 स्पेसिफिकेशन
Apple Watch Series 10 में 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये कंपनी की अब तक की सबसे पतली 9.7 मिमी वॉच है और टाइटेनियम से बनी है। वहीं, सबसे तेज चार्ज होने वाली एपल वॉच है, जो 30 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज कर देगी। वहीं, एपल वॉच अल्ट्रा 2 को खिलाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टवॉच लो पावर मोड में 72 घंटे तक चलेगी।
एपल ने अपने इन फोन्स को किया बंद
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 13
16 सितंबर से इन आईफोन्स में मिलेगा iOS 18
- आईफोन 15
- आईफोन 15 प्लस
- आईफोन 15 प्रो
- आईफोन 15 प्रो मैक्स
- आईफोन 14
- आईफोन 14 प्लस
- आईफोन 14 प्रो
- आईफोन 14 प्रो मैक्स
- आईफोन 13
- आईफोन 13 मिनी
- आईफोन 13 प्रो
- आईफोन 13 प्रो मैक्स
- आईफोन 12
- आईफोन 12 मिनी
- आईफोन 12 प्रो
- आईफोन 12 प्रो मैक्स
- आईफोन 11
- आईफोन 11 प्रो
- आईफोन 11 प्रो मैक्स
- आईफोन एक्सएस
- आईफोन एक्सएस मैक्स
- आईफोन एक्सआर
- आईफोन एसई2
- आईफोन एसई3