Vivo Y78 Plus: कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP डुअल कैमरा के साथ बजट फोन लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स
Vivo Y78 Plus:वीवो ने नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 12जीबी तक रैम दी गई है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 25 Apr 2023 04:46:48 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Apr 2023 04:46:48 PM (IST)
Vivo Y78 Plus:वीवो ने नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 12जीबी तक रैम दी गई है। Vivo Y78 Plus: वीवो ने नए बजट फोन Vivo Y78 Plus को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 12GB तक रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। Vivo Y78+ में 50MP का डुअल रियर कैमरा है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन।
Vivo Y78 Plus कीमत और कलर
फोन मून शैडो ब्लैक, वार्म सन गोल्ड और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन दो स्टोरेश ऑप्शन में उतारा गया है। इसके 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1599 युआन (करीब 19 हजार रुपये) और 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा। इसकी जानकारी कंपनी ने फिलहाल नहीं दी है।
Vivo Y78 Plus स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमोट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है।
वीवो के इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी मैक्रो लेंस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5,000एमएएच की बैटरी है। साथ ही 44 वॉट की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइम-सी पोर्ट है।