SMS Alert: टेलीकॉम नियामक ट्राई (TRAI) ने दूरसंचार कंपनियों को अपने गैर-व्यावसायिक ग्राहकों से प्रति सिम रोजाना 100 एसएमएस (SMS) के बाद प्रति एसएमएस न्यूनतम 50 पैसे शुल्क लेने की बाध्यता से मुक्त कर दिया है। इसका मतलब यह है कि टेलीकॉम कंपनियां उन गैर-व्यावसायिक ग्राहकों से रोजाना 100 SMS से ऊपर के संदेशों के लिए अपने हिसाब से दरें तय कर पाएंगी, जिन्हें बड़ी संख्या में SMS भेजने की जरूरत होती है। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर फैसले के लिए ट्राई को पहली बार अपने शेयरधारकों की बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुलानी पड़ी। ट्राई ने इसके लिए टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ (65वां संशोधन) ऑर्डर 2020 का ड्राफ्ट जारी कर दिया है।
पढ़िए क्या कहा ट्राई ने अपने फैसले में
ट्राई ने कहा है कि 50 पैसे चार्ज की व्यवस्था स्मैप मैसेज रोकने के लिए की गई थी, लेकिन अब इसे रोकने के लिए पर्याप्त तकनीक है। साथ ही डू नॉट डिस्टर्ब यानी डीएनडी सुविधा भी है। 100 एसएमएस के बाद 50 पैसे चार्ज की व्यवस्था 2012 में लागू की गई थी।
Press Release No. 35 regarding ''Telecommunication Tariff (65th Amendment) Order, 2020".https://t.co/pWh726EgVE
— TRAI (@TRAI) June 3, 2020
क्रेडिट कार्ड से खर्च में बड़ी गिरावट
इस वर्ष अप्रैल में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हुए खर्च में बड़ी गिरावट आई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म क्रेड के एक सर्वे में कहा गया है कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद मार्च में क्रेडिट कार्ड खर्च में 10 प्रतिशत और पूरे अप्रैल में 51 प्रतिशत कमी हो गई। क्रेड के मुताबिक उसने मई के पहले सप्ताह में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के 10 लाख से अधिक ग्राहकों पर यह सर्वे किया। हालांकि इस अवधि में वीडियो स्ट्रीमिंग तथा ऑनलाइन क्लासेज के लिए क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च में बड़ा उछाल दर्ज किया गया। लेकिन अधिकतर कैटेगरी के खर्च में 90 प्रतिशत तक की गिरावट इस अवधि के दौरान दर्ज की गई है।