डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Realme 12 5G Launched in India: रियलमी ने भारत में अपनी Realme 12 5जी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज नें Realme 12 5G और Realme 12+ 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें सबसे सस्ता Realme 12 5G है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में डायनामिक से इंस्पायर्ड मिनी कैप्सूल फीचर है। दोनों ही लेटेस्ट मॉडल एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड यूआई 5.0 कस्टम यूआई को सपोर्ट करते हैं। कंपनी मोबाइल पर दो साल तक ओएस अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।
रियलमी 12 5जी के 6जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8जीबी+128जीबी वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस फोन को वुडलैंड ग्रीन और ट्वाइलाइट पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। मेनलाइन चैनल से स्मार्टफोन खरीदने पर Realme Buds Wireless 3 फ्री में मिलेगा।
Realme 12+ 5G को कंपनी ने 8जीबी के वेरिएंट में उतारा है। इसके 128जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये और 256जीबी की कीमत 21,999 रुपये है। यह पायनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज कलर ऑप्शन में आता है। मेनलाइन चैनल से फोन को खरीदने पर Realme Buds T300 मुफ्त मिलेगा।
इन दोनों की फोन पर बैंक ऑफर का लाभ लेकर दो हजार रुपये तक की छूट का फायदा लिया जा सकता है। स्मार्टफोन की पहली सेल 10 मार्च तक चलेगी। इन्हें रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+प्रोसेसर से लैस है। इसमें 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। रियलमी 12 5जी के रियर में 108 मेगापिक्सल 3एक्स जूम पोर्ट्रेट कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल पर लेदर फिनिश दी गई है। डिस्प्ले में सेंटर पंच-होल कटआउट और एचडीआर 10+ सपोर्ट मिलता है। रियलमी 12 5जी+ में स्मार्ट रेन वॉटर टच फीचर दिया गया है। जिससे बरसात और गीले हाथों से इससे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
कंपनी ने फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया है। इस फोन में तीन रियर कैमरा हैं। जिसमें आईओएस के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी एलवायटी 600 मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं, इस मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।