Oukitel WP19 Specifications: स्मार्टफोन आजकल जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इसके बिना कई काम अधूरे है। ऐसे में कंपनियां भी ग्राहकों की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स के साथ मोबाइल लॉन्च कर रही है। अब हर दिन मार्केट में नया फोन आ रहे हैं। इस बीच OutKitel ने रग्ड फोन WP19 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा बैटरी वाला स्मार्टफोन है। AliExpress पर फ्लैगशिप पर प्रीमियर सेल में डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा। फोन को $259.99 (20,758 रुपए) में खरीदा जा सकता है। यह सुपर डील 26 अगस्त 2022 तक है।
Oukitel WP19: बैटरी
Oukitel WP19 स्मार्टफोन की खासियत इसकी 21000mAh की बैटरी है। एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलती है। इसमें 33W फास्ट चार्जर आता है, जो 3 घंटे के अंदर 0 से 80% तक चार्ज करने में सक्षम है। इसके अलावा फोन में रिवर्स चार्जिंग फंक्शन है। जिससे मोबाइल को मिनी पावर बैंक में भी बदला जा सकता है।
Oukitel WP19: कैमरा
Oukitel WP19 में कैमरे से समझौता नहीं किया गया है। स्मार्टफोन में सैमसंग 64MP का बैक कैमरा और Sony IMX350 20MP नाइट विजन सेंसर है। यह पिच ब्लैक डार्क में भी हाई क्वालिटी इमेजेज कैप्चर करने में मदद करता है। इसके अलावा WP19 के बैक पर 4 इंफ्रारेड रेडिएशन एमिटर्स रेज को 20 मीटर तक बढ़ा देती है। यह फोन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए एकदम सही है। नाइट विजन कैमरे से भी आप अंधेरे में हलचल का पता लगा सकते हैं।
Oukitel WP19: स्पेसिफिकेशन्स
Oukitel WP19 में 6.79 FHD+ डिस्प्ले के साथ 397 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। MediaTek Helio G95 प्रोसेसर है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेट के साथ आता है, जो इसे हार्श और एक्सट्रीम कंडीशंस में परफेक्ट बनाता है। अन्य फीचर्स में फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, एनएफसी गूगल पे, कस्टमाइज्ड key आदि शामिल हैं।