Google Upcoming Phones 2023: गूगल 10 मई को अपने I/O 2023 डेवलपर इवेंट की मेजबानी रहेगा। इस सम्मेलन में Android 14 OS पेश किया जाएगा। कंपनी अपने स्मार्टफोन Pixel 7A और Pixel Fold को पेश कर सकता है। हालांकि गूगल ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं, FrontPageTech ने खुलासा किया है कि पिक्सल 7ए और पिक्सल फोल्ड प्री-ऑर्डर और बिक्री के लिए कब उपलब्ध होंगे। साथ ही एक दूसरी रिपोर्ट में Pixel 7A की कीमत का खुलासा हुआ है।
गूगल पिक्सल फोल्ड की घोषणा 10 मई को हो सकती है। साथ ही पार्टनर्स और आउटलेट्स के जरिए 30 मई से बिक्री शुरू हो सकती है। फोल्डेबल फोन की बिक्री 27 जून से शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel 7A के लॉन्च के बाद Pixel 6A बंद नहीं होगा।
9to5Google की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन की कीमत $499 (करीब 41 हजार रुपये) हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, सिमिट्रिकल बेजल्स और सेंटर-पोजिशन पंच होल कटआउट के साथ 6.1 इंच FHD+OLED डिस्प्ले है। Tensor G2 चिपसेट Pixel 7A को 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट देता है। यह फोन Android 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स से लैस है। फोन 64 मेगापिक्सल सोनी IMX787 सेंसर और 13 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 10.8 मेगापिक्सल स्नैपर होने की संभावना है।
फोन में 7.57 इंच की फोल्डेबल मेन स्क्रीन और 5.78 इंच की बाहरी स्क्रीन हो सकती है। स्मार्टफोन Tensor G2 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है। इसमें 4700mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें-
एक ही WhatsApp नंबर को एक साथ 2 फोन में कैसे चलाएं, जानिए नया और सेफ तरीका