UPI Safety Tips : यूपीआई का इस्तेमाल करते वक्त बरतें कुछ सावधानियां, तो बचे रहेंगे ऑनलाइन फ्रॉड से
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर की भीड़ वाली जगहों से लोगों की जेब से मोबाइल चोरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। चोरी करने वाला गिरोह मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से पीड़ितों की रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं। इस तरह की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
By Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 09:15:41 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 10:35:56 AM (IST)
यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त सावधानी रखना है जरूरी। फाइल फोटो HighLights
- यूपीआई ने लेन-देन को बेहद आसान और तेज़ बना दिया ।
- यूपीआई का सुरक्षित उपयोग करना हो गया बेहद जरूरी ।
- यूपीआई पिन को कभी भी किसी के साथ साझा न करें।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। डिजीटल युग में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ने लेन-देन को बेहद आसान और तेज़ बना दिया है। लेकिन बढ़ते साइबर अपराधों के कारण यूपीआई का सुरक्षित उपयोग करना बेहद जरूरी हो गया है।
बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से यूपीआई उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर जोर दिया है। समन्वयक ललित ने आगे इस पर बताया कि यूपीआई पिन, ओटीपी और खाता नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को गोपनीय रखना अनिवार्य है। असुरक्षित वेबसाइट्स और अनजान लिंक्स से बचकर ही डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
यूपीआई पिन को कभी भी किसी के साथ साझा न करें
यूपीआई पिन को कभी भी किसी के साथ साझा न करें, चाहे कोई कितना भी भरोसेमंद क्यों न हो। उन्होंने यह भी बताया कि यूपीआई का उपयोग करते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उपयोगकर्ता को यूपीआई के नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। साथ ही सुरक्षित नेटवर्क के माध्यम से ही लेन-देन करना चाहिए। यूपीआई ने भुगतान प्रणाली में क्रांति ला दी है। लेकिन इसे सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जागरूकता के जरिए हम साइबर अपराधों को रोक सकते हैं।
रखें प्रमुख सावधानियां
- व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, यूपीआई पिन और ओटीपी गोपनीय रखें।
- सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग, विश्वसनीय वाई-फाई या मोबाइल डेटा का उपयोग करें।
- लेन-देन की जांच करें, हर ट्रांजेक्शन को क्रास-चेक करें।
- ऐप को अपडेट रखें, यूपीआई ऐप को समय-समय पर अपडेट करें।
- खाते की निगरानी करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत करें।
यूपीआई उपयोग में मददगार टिप्स
सावधानी महत्वव्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा यूपीआई पिन और ओटीपी साझा न करें।लेन-देन की जांच हर भुगतान को वेरिफाई करें।सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग सार्वजनिक नेटवर्क से बचें।ऐप को अपडेट रखें नवीनतम सुरक्षा फीचर्स पाएं।
लोगों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है, लेकिन अपराधी नए-नए तरीके खोज रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे बद्रीधर दीवान के पुत्र भी ऐसी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। इसी तरह से कई और पीड़ितों के मोबाइल चोरी हो गए, लेकिन जब बाद में जांच की गई तो पता चला कि चोरी करने वालों ने यूपीआई के जरिए उनके खाते से मोटी राशि दूसरी जगह ट्रांसफर कर दी है।
कार से डॉक्टर का मोबाइल चोरी
उसलापुर में रहने वाले डा चंद्रप्रकाश करण की पोस्टिंग सिम्स में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक नवंबर को वे किसी काम से उसलापुर गए थे। इस दौरान चोरों ने कार में रखे मोबाइल को चोरी कर लिया। उन्होंने दूसरा सिम लिया तब पता चला कि चोरों ने यूपीआई के माध्यम बैंक खाते 93 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया था। डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।