सिर्फ 599 रुपये में "दिल खोल के बोल"
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड प्लान लांच किया है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 02 Mar 2017 10:31:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Mar 2017 10:39:50 PM (IST)
इलाहाबाद। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड प्लान लांच किया है। यह प्लान है "दिल खोल के बोल"।
कुल 599 रुपये के इस प्लान में पोस्ट पेड कनेक्शन धारक ग्राहक देशभर में अनलिमिटेड बात कर सकेंगे। साथ में छह जीबी डाटा भी मिलेगा। पहली मार्च से यह सुविधा शुरू भी हो गई है।
रिलायंस जियो के अनलिमिटेड आफर के बाद प्रतिद्वंदी कंपनियों ने कालिंग और डाटा के दाम में भारी कमी की है। बीएसएनएल ने पिछले दिनों प्री पेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड आफर लांच किया था। उसमें 339 रुपये में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड लोकल और नेशनल काल के साथ एक जीबी डाटा भी दिया जा रहा है।
इस प्लान के उत्साहवर्धक नतीजों को देखते हुए बीएसएनएल ने पोस्टपेड कनेक्शन ग्राहकों के लिए भी अनलिमिटेड प्लान लांच कर दिया है। महाप्रबंधक एमएम अग्निहोत्री ने बताया कि दिल खोल के बोल प्लान में कनेक्शनधारक देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं। प्लान रोमिंग पर भी काम करेगा।
पोस्टपेड ग्राहक देश में कहीं भी जाएं, वह बात कर सकते हैं। साथ ही हर महीने उन्हें छह जीबी डाटा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पुराने बीटीएस बदल दिए गए हैं। इसलिए बीएसएनएल का नेटवर्क मजबूत हो गया है। साथ ही अधिकतर शहरों में थ्री जी सेवा भी बेहतर हुई है। ऐसे में नेटवर्क की समस्या नहीं आएगी।