BSNL vs JIO vs Airtel vs VI: 84 दिन का सस्ता रिचार्ज प्लान, जानिए कौन-सी कंपनी दे रही ज्यादा का फायदा
84 Days Recharge Plan: भारतीय टेलिकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स को अपडेट किया है। जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल में सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है, जिसमें दैनिक 3 जीबी डेटा और अन्य सर्विस शामिल हैं।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 16 Jul 2024 04:22:49 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Jul 2024 04:26:12 PM (IST)
84 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान। (फाइल फोटो) HighLights
- जियो के प्लान में जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- एयरटेल के प्लान में विंक म्यूजिक की सर्विस मिलती है।
- वीआई में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 84 Days Recharge Plan: रिलायंस जियो, एयरटेल,और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है। टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स करीब 20 से 25 फीसदी महंगे कर दिए हैं।
भारतीय संचार निगम लिमिटेड अभी भी किफायती दाम में टैरिफ प्लान ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं कि 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में JIO, Airtel, VI और BSNL में किसका रिचार्ज सबसे सस्ता है।
जियो का 84 दिनों का रिचार्ज प्लान
- जियो की ओर से 84 दिनों की वैधता वाले चार रिचार्ज प्लान आते हैं।
- सभी में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड 5G का आनंद उठा सकते हैं।
- 1299 रुपये के प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। साथ ही नेटफ्लिक्स, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- 1044 रुपये के प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। साथ ही सोनी लीव, जी5, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- 1022 रुपये के इस प्लान में भी 2जीबी डेटा डेली मिलता है। वहीं, प्राइम वीडियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- 859 रुपये के इस प्लान में 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं, ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल का 84 दिनों का रिचार्ज प्लान
- एयरटेल की ओर से 84 दिनों की वैधता के साथ तीन रिचार्ज प्लान आते हैं। सभी में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
- 970 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड 5G, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले (फ्री 20+ओटीटी), फ्री हेलोट्यूस और विंक म्यूजिक की सुविधा मिलती है।
- 859 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही फ्री हेलोट्यूस और विंक म्यूजिक की सर्विस मिलती है।
- 509 रुपये वाले प्लाने के साथ 6जीबी डेटा मिलता है। वहीं, फ्री हेलोट्यूस विंक म्यूजिक की सुविधा मिलती है।
वीआई का 84 दिनों का रिचार्ज प्लान
- वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों की वैधता वाले दो प्लान हैं। एक की कीमत 859 और दूसरा 979 रुपये का है। दोनों में डेटा का फर्क है।
- 859 रुपये वाले प्लान के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। 979 रुपये रिचार्ज प्लान के साथ डेली 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है।
- वहीं, अन्य सर्विस में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस, वीकेंड डेटा रोलओवर और रात को 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीएसएनएल का 84 दिनों का रिचार्ज प्लान
- बीएसएनएल का 84 दिनों की वैधता के साथ 599 रुपये का प्लान आता है। हर दिन 3 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
- रिचार्ज प्लान के साथ जिंग म्यूजिक, बीएसएनएल ट्यून्स, गेमऑन, एस्ट्रोटेल, हार्डी गेम्स, चैलेंजर्स एरिना गेम्स, और लिस्टन पॉडकास्ट जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।