Truecaller दो नए फीचर्स के रूप में देगा यूजर्स को खास सौगात
इस फीचर के जरिए यूजर्स बिलबोर्ड्स, बिजनेस कार्ड्स के नंबर्स को फोन के कैमरा से स्कैन कर सकते हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 06 Sep 2017 01:00:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Sep 2017 06:48:32 PM (IST)
मल्टीमीडिया डेस्क। अनजान नंबर का अता-पता जानने में मदद करने वाला ऐप Truecaller भारतीय यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स पेश करने जा रहा है। इनमें से एक फीचर का नाम Number Scanner है। तो दूसरे फीचर का नाम Fast Track Numbers है। ये दोनों नए फीचर्स ट्रूकॉलर के एंड्रॉयड वी8.45 पर मौजूद होंगे।
इसे इसी हफ्ते यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इन्हें फिलहाल भारत में ही उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में ट्रूकॉलर के 250 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।
Number Scan करने की सुविधा देगा Truecaller -
इस फीचर के जरिये यूजर्स बिलबोर्ड्स, बिजनेस कार्ड्स आदि के नंबर्स को फोन के कैमरा से स्कैन कर सकते हैं। इस ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए आपको सर्च बार में दिए नए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिस भी नंबर को आप स्कैन करना चाहते हैं, उसे कैमरा के जरिये स्कैन करें।
यह अपने आप ही फोन नंबर को डिटेक्ट कर लेगी। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी, लेकिन अगर आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन है तो ट्रूकॉलर अपने डाटाबेस में चेक कर उस नंबर की डिटेल्स दिखा देगा। भारत में यूजर्स नए फीचर को Truecaller Pay के साथ जोड़ पाएंगे।
फास्ट ट्रैक के जरिये ट्रैक होंगे नंबर्स फास्ट -
यह फीचर टॉल फ्री नंबर्स को एक साथ इकठ्ठा करता है। इसमें एयरलाइंस, बैंक, इमरजेंसी सर्विस, होटल्स समेत कई नंबर्स शामिल हैं। इन्हें सर्च बार के जरिये एक्सेस किया जा सकता है। ये Fast Track Numbers ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे।