Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर हुआ लॉन्च, यूजर्स को होगा ये फायदा
Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स ने प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी व्यूइंग हिस्ट्री, माय लिस्ट, सेव्ड गेम्स और प्रिफरेंसेज को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे यूजर्स का पूरा डेटा सुरक्षित रहेगा।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 18 Oct 2022 07:05:41 PM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Oct 2022 07:05:41 PM (IST)
Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स ने प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी व्यूइंग हिस्ट्री, माय लिस्ट, सेव्ड गेम्स और प्रिफरेंसेज को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे यूजर्स का पूरा डेटा सुरक्षित रहेगा। Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स (Netflix ) ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है। जिसका नाम प्रोफाइल ट्रांसफर (Profile Transfer) है। इस फीचर के जरिए यूजर्स नई प्रोफाइल बनाए बिना पुराने से नए अकाउंट में स्विच कर सकते हैं। इससे निजी डेटा, हिस्ट्री और पसंदीदा शो की लिस्ट भी डिलीट नहीं होगी।
इस सेक्शन में मिलेगा नया फीचर
नेटफ्लिक्स के मुताबिक प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर शुरू हो गया है। यह फीचर अकाउंट सेटिंग में मिलेगा। यहां से इससे ऑन या ऑफ किया जा सकता है। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Timi Kosztin ने कहा कि इन बदलावों के बाद भी यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले जैसा ही रहेगा।
यूजर्स को होगा फायदा
नेटफ्लिक्स ने कहा कि प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर से यूजर्स कितने भी नए अकाउंट बना लें। उनकी प्रोफाइल एक ही रहेगी, जो उन्होंने पहले अकाउंट में क्रिएट की है। इससे यूजर्स को फायदा होगा।
इससे पहले लॉन्च हुआ यह फीचर
नेटफ्लिक्स ने इससे पहले Extra Members नाम के फीचर को लॉन्च किया। इसमें यूजर्स को अपने अकाउंट में अतिरिक्त यूजर को जोड़ने के लिए भुगतान करना होगा। इससे फ्री पासवर्ड बिजनेस पर लगाम लगेगी और कंपनी की कमाई बढ़ेगी।