हाइक ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बनाया ग्रुप ऑडियो कॉलिंग फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हाइक ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्री ग्रुप कॉलिंग फीचर शुरू किया है।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 11 Sep 2015 06:00:46 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Sep 2015 06:03:53 PM (IST)
मल्टीमीडिया डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हाइक ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्री ग्रुप कॉलिंग फीचर शुरू किया है। गूगल प्ले से इस अपडेटेड ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
हालांकि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह कोई नया फीचर नहीं है, क्योंकि कई अन्य मैसेंजर्स में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। हाल ही में लाइन ऐप ने भी एक ग्रुप कॉलिंग ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम पॉपकॉर्न बज है।
हाइक अपने इस नए फीचर्स के माध्यम से छात्रों तथा परिवारों को ऐप की ओर आकर्षित करना चाहता है। इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको 4जी नेटवर्क या फिर वाईफाई का तेज नेटवर्क आवश्यक है।
इस साल के अंत तक हाइक मैसेंजर का यह कॉलिंग फीचर आइफोन तथा विंडोज फोन्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इंस्टेंट मैसेंजर्स के बीच एक से बढ़कर एक नए फीचर्स देने की होड़ सी मची हुई है। इसी साल वॉट्सऐप ने भी अपने ऐप में काफी बदलाव किए हैं तथा नए फीचर्स को जोड़ा है।
पिछले महीने ही हाइक ऐप ने 4.0 वर्जन जारी किया था, जिसमें चैट सर्च, नए थीम्स तथा कई नए फीचर्स दिए गए थे।
आपको बता दें कि पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, हाइक के यूजर्स की संख्या 35 मिलियन थी। यह ऐप भारत में काफी ज्यादा पसंद किया गया है।