Flipkart UPI: PhonePe, Amazon Pay और GPay को टक्कर देगा फ्लिपकार्ट, लॉन्च की यूपीआई सर्विस
Flipkart UPI: फ्लिपकार्ट एप पर आसानी से यूपीआई आईडी सेट कर सकते हैं। इस यूपीआई का इस्तेमाल करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 03 Mar 2024 05:34:51 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Mar 2024 05:34:51 PM (IST)
Flipkart UPI डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart UPI: फ्लिपकार्ट ने नया यूपीआई प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स कंपनी ने इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है। Flipkart का लक्ष्य 500 मिलियन से अधिक कस्टमर्स को डिजिटल भुगतान विकल्प प्रदान करना है। यह सर्विस फ्लिपकार्ट एप के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट का यूपीआई पेटीएम, फोनपे, गूगलपे और अमेजन पे को टक्कर देगा।
फ्लिपकार्ट यूपीआई की विशेषताएं
कंपनी ने यूपीआई सर्विस फिलहाल एंड्रॉइड एप पर लॉन्च किया है। आने वाले समय में आईओएस एप पर उपलब्ध कराया जाएगा। आप फ्लिपकार्ट एप पर आसानी से यूपीआई आईडी सेट कर सकते हैं। इस यूपीआई का इस्तेमाल करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा पेमेंट करने पर सुपरकॉइन्स और वाउचर अर्जित कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एप के जरिए रिचार्ज और यूटिलिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, किसी भी यूपीआई आईडी पर एक क्लिक से भुगतान और स्कैनिंग की जा सकती है।
फ्लिपकार्ट पे यूपीआई कैसे सेट करें
फ्लिपकार्ट पे यूपीआई आईडी सेट करना आसान है। आपको अपने मोबाइल पर फ्लिपकार्ट एप डाउनलोड करना होगा। अब एप पर लॉगइन करें। फिर यूपीआई विकल्प पर टैप करें। अब आपको बैंक या रुपे कार्ड जोड़ने का विकल्प मिलेगा। आपके द्वारा बैंक विवरण और डेबिट कार्ड की जानकारी सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन का मैसेज दिखाई देगा। प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद 10 सुपरकॉइन्स मिलेंगे। साथ ही आपको पेमेंट करने के लिए क्यूआर स्कैन, बिल, रिचार्ज, किसी भी यूपीआई आईडी और फोन नंबर पर भुगतान करने का ऑप्शन मिलेगा।