Serena Williams Retirement। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने टेनिस को संभवत: अलविदा कह दिया है। US Open 2022 के तीसरे राउंड में हार के साथ ही इस मैच को सेरेना विलियम्स का फेयरवेल मैच बताया जा रहा था। अपनी हार के बाद सेरेना काफी इमोशनल हो गई। यूएस ओपन के तीसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच ने सेरना को 7-5, 6-7(4), 6-1 से मात दी है।
US Open 2022: Serena Williams bids farewell to tennis after third-round loss to Ajla Tomljanovic
Read @ANI Story | https://t.co/NArDHxyDLv#USOpen #SerenaWilliams #Tennis pic.twitter.com/MTgA2C0sP3
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2022
बीते दो दशक से ज्यादा समय से सेरेना विलियम्स टेनिस की चमकता सितारा रही है, लेकिन अपने फेयरवेल मैच में हार के साथ ही सेरेना विलियम्स का चमकदार टेनिस करियर भी खत्म माना जा रहा है। आपको बता दें कि बीते माह ही सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे। तब सेरेना ने कहा था कि वह धीरे-धीरे टेनिस से दूरी बना रही रही हैं। सेरेना के इस बयान के बाद यह माना जा रहा था कि यूएस ओपन के बाद वह टेनिस से संन्यास ले लेंगी।
टेनिस कोर्ट में लगभग 18 माह से सेरेना विलियम्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पिछले 450 दिन में केवल एक मैच जीत पाई थीं, यही कारण है कि उनकी रैंक भी लगातार गिरते हुए 605 पर पहुंच गई थी।
सेरेना विलियम्स ने UP Open 2022 में दमदार शुरुआत की। पहले और दूसरे राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी मात दी थी। पहले मैच में सेरेना ने डांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया था और इसके बाद दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-2 एनेट कोंतावेत को मात दी थी। लेकिन तीसरे राउंड में हार के बाद सेरेना ने जिस तरह से फैंस का अभिवादन किया, उससे यह माना जा रहा है कि सेरेना का यह अंतिम मैच है और वह अब रिटायरमेंट लेने वाली है। सेरेना ने मैच हारने के बाद इमेशनल होकर कहा कि 'सभी को शुक्रिया. आप सभी अमेजिंग हैं. थैंक्यू पापा, मैं जानती हूं, आप देख रहे होंगे. थैंक्यू ममी. मैं यहां आप सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूं, जो दशकों से मेरे साथ खड़े रहे हैं। यह सब मेरे माता-पिता के साथ शुरू हुआ था, मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।
सेरेना विलियम्स ने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और बीते 27 साल लगातार खेल रही है। ओपन एरा में वह महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सिंगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी रही हैं।