मुंबई। Sania Mirza eyes on Olympics: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा फिलहाल कोर्ट में वापसी की तैयारियां कर रही हैं। शादी और बेटे के जन्म के चलते सानिया करीब 2 सालों से कोर्ट से दूर हैं। हालांकि सानिया अगले साल की शुरुआत में प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस में लौटेंगी। दरअसल उनकी निगाहें 2020 के टोक्यो ओलिंपिक पर हैं।
सानिया मिर्जा अक्टूबर 2017 में चीन ओपन में खेलने के बाद से प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस में नहीं खेलीं हैं। सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की और पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने बेटे इजहान को जन्म दिया। हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया। उन्होंने टेनिस कोर्ट में अपनी वापसी की तैयारियों के तहत कड़ी मेहनत और वर्कआउट शुरू किया। उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और उसके बाद से उनकी वापसी को लेकर कयास शुरू हुए।
सानिया ने बताया था कि वे जनवरी 2020 में होने वाली होबार्ट इंटरनेशनल स्पर्धा के जरिए स्पर्धात्मक टेनिस में वापसी करेंगी। उन्होंने स्टेमिना और फिटनेस पर काफी समय से काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें क्रम की यूक्रैन की नादिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट में उतरेंगी।
ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओप में खेलना तय
टेनिस कोर्ट का शुभारंभ करने आई सानिया ने मीडिया से चर्चा में कहा- मैं होबार्ट इंटरनेशनल चैंपियनशिप में नादिया के साथ खेलूंगी। इसके बाद साल के पहले ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलूंगी। लेकिन इन सबसे पहले मैं देश में ही होने वाली कुछ स्पर्धाओं में खेलना चाहूंगी। इसके तहत अगले महीने मुंबई में होने वाली एक आईटीएफ महिला स्पर्धा में भी हिस्सा लूंगी। हालांकि ये अभी तय नहीं है क्योंकि अभी मेरी कलाई में मामूली चोट है। लेकिन होबार्ट और ऑस्ट्रेलियन ओपन में जरूर खेलूंगी। इसके बाद यूएस ओपन में अमेरिका के राजीव राम के साथ हम मिश्रित युगल वर्ग में उतरेंगे। कुल मिलाकर तैयारियां काफी चल रही है।
ओलिंपिक का लक्ष्य
6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा- मैं 3 ओलिंपिक खेलों में हिस्सा ले चुकी हूं। पिछली बार हम पदक जीतने से मामूली अंतर से चूक गए थे। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं चौथी बार ओलिंपिक खेलों में भाग ले सकूं। ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात होगी। लेकिन ओलिंपिक से पहले मुझे 3 ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा।
मां बनने का बहुत असर होता है
सानिया ने कहा - मां बनने के बाद काफी सारे बदलाव होते हैं। दिनचर्या के साथ ही नींद का तरीका बदल जाता है। बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है। लेकिन अब मैं फिट महसूस कर रही हूं। मैं अपनी पूर्व की फिटनेस को हासिल कर चुकी हूं। मैंने इसके लिए काफी पहले तैयारियां शुरू कर दी थी। उसी का नतीजा है कि अब मैं कोर्ट पर वापसी के बारे में गंभीरता से सोच रही हूं।