ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए फिट हो सकते हैं नडाल
अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवा चुके रफाएल नडाल को उम्मीद है कि वे अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए फिट हो सकते हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 03 Dec 2014 03:13:52 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Dec 2014 03:15:22 PM (IST)
मैड्रिड। अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवा चुके रफाएल नडाल को उम्मीद है कि वे अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए फिट हो सकते हैं।
28 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी नडाल इस वर्ष चोटों से काफी जूझते रहे और वे अपेंडिक्स के ऑपरेशन की वजह से सत्र की समाप्ति वाले एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में वे नए सिरे से शुरुआत करेंगे, जहां उनका मुकाबला फॉर्म में चल रहे नोवाक जोकोविच और रॉजर फेडरर से होगा।
14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल को गृहनगर पाल्मा डि मालोरका के 'लाड़ले बेटे' के अवॉर्ड से नवाजा गया। वे ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं और अब उनकी निगाहें 2015 की शुरुआत में प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस में लौटने पर है। दुनिया के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी ने फेसबुक पेज पर लिखा - 'ट्रेनिंग पुन: शुरू कर बहुत खुश हूं, अब मेरी निगाहें अगले सत्र पर टिक गई है।'
नडाल की निगाहें अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले अबूधाबी और दोहा में टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने पर टिक गई है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 19 जनवरी से प्रारंभ होगा। नडाल ने कहा- 'आमतौर पर कठिन महीनों के बाद नए सत्र की शुरुआत करना अच्छा नहीं होता है। निरंतरता के अभाव में तो यह और भी मुश्किल हो जाता है, जैसे मैं पिछले डेढ़ महीने से अभ्यास भी नहीं कर पाया हूं। वैसे मैंने अपने आप को जिम्नेशियम के जरिए फिट रखने का पूरा प्रयास किया है। मैं अबूधाबी और दोहा के जरिए प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस में जोरदार वापसी का पूरा प्रयास करूंगा।'