US Open 2022: सर्बिया के दिग्गज और शानदार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस बार यूएस ओपन 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। नोवाक जोकोविच ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को देखने के बाद से ही नोवाक के फैंस काफी निराश हो गए हैं। इस पोस्ट में नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वे यूएस ओपन के लिए इस बार न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं कर पाएंगे। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन नोवाक जोकोविच अमेरिका की यात्रा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अमेरिकी नीतियों के मुताबिक बिना कोरोना वैक्सीन लगवाये उन्हें यूएस में एंट्री नहीं दी जाएगी। कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण वे इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी नहीं खेले थे।
यूएस ओपन 2022 में नहीं खेल पाएंगे नोवाक
दरअसल 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि 'अफसोस की बात है कि मैं इस बार यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। प्यार और समर्थन के आपके संदेशों के लिए धन्यवाद। मेरी सभी साथी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। मैं अच्छे आकार और सकारात्मक भावना में रहूंगा और फिर से खेलने के लिए अवसर की प्रतिक्षा करूंगा। जल्द ही मिलते हैं टेनिस की दुनिया में।'
कोरोना वैक्सीन बनी बाधा
हालांकि नोवाक जोकोविच ने अपने इस ट्वीट में इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं किया है कि कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाने की वजह से उन्हें यूएस ओपन से बाहर होना पड़ा है। लेकिन इस बात को साफ समझा जा सकता है कि वैक्सीनेशन की वजह से ही वे इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। बता दें कि अमेरिकी टेनिस संघ ने ये साफ कर दिया था कि वे वैक्सीन को लेकर अमेरिकी सरकार के सभी नियमों का पालन करेंगे। अमेरिका में बिना वैक्सीन लगाए हुए किसी भी विदेशी व्यक्ति का आना मना है। नोवाक जोकोविच ने वैक्सीन नहीं लगवाई है।