खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK Davis Cup Match Live Streaming: भारत डेविस कप 2024 ग्रुप 1 के प्लेऑफ में पाकिस्तान से भिड़ेगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने हाल ही में इस्लामाबाद में 3 से 4 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए 6 सदस्यीय भारतीय टेनिस टीम का एलान किया। मैच पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे।
1964 के बाद डेविस कप के लिए यह भारत की पहली पाकिस्तान यात्रा है। दोनों टीमों का आखिरी बार आमना-सामना 2019 में हुआ था। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया को अनुभवी रोहन बोपन्ना की कमी खलेगी। उन्होंने सितंबर 2023 में मोरक्को के खिलाफ अपना आखिरी डेविस कप मैच खेला था। वहीं, सुमित नागल भी टीम में नहीं है।
एशियाई खेल 2023 की रजत पदक विजेता जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी टीम का नेतृत्व करेंगे। युकी भांबरी, एन श्रीराम बालजी और निकी कालियांदा पूनाचा 6 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। वहीं, रिजर्व्ड खिलाड़ी एसडी प्रज्जवल देव है।
विश्व ग्रुप 1 प्लेऑफ में 24 राष्ट्रीय टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। डेविस कप में पांच मैच खेले जाते हैं। चार एकल और एक डबल। इनमें कम से कम तीन मैच जीतने वाली टीम की जीत पक्की हो जाती है। डेविस कप 1996, 1974 और 1987 में भारत उपविजेता रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व ग्रुप 1 प्लेऑफ मुकाबला 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ मैच इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा।
सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एचडी पर डेविस कप मुकाबले का प्रसारण होगा।
सोनी लिव एप्लिकेशन और वेबसाइट भारत बनाम पाकिस्तान डेविस कप मुकाबले को लाइव स्ट्रीम करेगी।