French Open 2023: वर्ल्ड टेनिस में तीसरी रैंक के सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जोकोविच ने मेन्स सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन कार्लोस अल्काराज को 4 सेटों तक चले मैच में 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हरा दिया। नोवाक अपने रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से बस एक कदम दूर हैं।
जोकोविच ने सेमीफाइनल में अल्काराज के खिलाफ पहला सेट 6-3 से जीता था। अगले सेट में वापसी करते हुए अल्काराज ने 7-6 से अपने नाम किया। जोकोविच ने अगले दो सेट न केवल जीते बल्कि अल्काराज को एकतरफा हराया। अल्काराज अगले दो सेट में केवल 1-1 गेम ही अपने नाम कर पाए। अंतिम दो सेट जोकोविच ने एकतरफा 6-1, 6-1 से जीतें। वहीं अल्काराज चोट के बाद भी अंत तक मुकाबले में बने रहे। हालांकि थकान उन पर हावी थी। यह भी एक बड़ी वजह रही कि ग्रैंड स्लैम में अपना 45वां सेमीफाइनल खेल रहे सर्बियाई खिलाड़ी को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
अल्काराज ने थकान और मांसपेशियों की खिंचाव से निपटने के लिए ब्रेक का सहारा लिया लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जोकोविच ने मैच जीतने के बाद कहा, मैं उनकी परेशानी को समझ सकता हूं। उनके लिए बुरा लग रहा है। उम्मीद है वह इससे जल्दी उबर जाएंगे। जोकोविच ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘मैं उनकी परेशानी को समझ सकता हूं। उनके लिए बुरा लग रहा है। उम्मीद है वह इससे जल्दी ठीक हो जाएंगे।
जोकोविच रविवार को अपने करियर में 7वीं बार फ्रेंच ओपन फाइनल खेलते नजर आएंगे। जोकोविच 11 जून को रिकॉर्ड 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को पीछे छोड़ 23वें ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेंगे। वे राफेल नडाल के बाद फ्रेंच में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। फाइनल में जोकोविच का सामना नॉर्वे के कैस्पर रूड या जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही