बुडापेस्ट। World Athletics Championship 2023 Final Live Streaming: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की ओर अग्रसर हैं। गोल्डन ब्वॉय नीरज रविवार (27 अगस्त) को फाइनल खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा की नजर गोल्ड मेडल पर होगी।
इससे पहले, नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक ही थ्रो में विश्व चैंपियनशिप फाइनल और पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट पक्का किया। नीरज के साथ किशोर जेना और डीपी मनु ने भी भाला फेंक फाइनल में जगह बना ली है। यह पहली बारी है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स में एक ही स्पर्धा में तीन भारतीय एथलीट एक साथ फाइनल में पहुंचे हैं। नीरज ने पहले थ्रो में 88.77 मीटर भाला फेंका था।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भाला फेंक फाइनल रविवार को होगा। फाइनल मुकाबला हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के राष्ट्रीय एथलेटिक केंद्र में खेला जाएगा। नीरज चोपड़ा के फाइनल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार रात 11.45 बजे शुरू होगी।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप इंवेट का सीधा प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा। फैंस नीरज चोपड़ा के भाला फेंक इवेंट को जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।
ओलिवर हेलेंडर (FIN)
जैकब वाडलेज्च (CZE)
डेविड वेगनर (POL)
नीरज चोपड़ा (IND)
एंड्रियन मार्डारे (MDE)
इहाब अब्देलरहमान (EGY)
अरशद नदीम (PAK)
मनु डीपी (IND)
एडिस माटुसेविसियस (LTU)
जूलियन वेबर (GER)
किशोर जेना (IND)
टिमोथी हरमन (BEL)