खेल डेस्क, नई दिल्ली। Neeraj Chopra at Paris Olympics Games 2024: नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में कमाल कर दिया है। उन्होंने अपने पहला थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका। नीरज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उनका या इस सीजन का ब्रेस्ट थ्रो है। इससे पहले उन्होंने स्टॉकहम डायमंड लीग में 89.94 मीटर का थ्रो फेंका था।
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने दोहा में 88.36 मीटर का भाला फेंका था। वहीं, पावो नुर्मी गेम्स में 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर पहले पायदान पर कब्जा जमाया था। भारत के एथलीट किशोर जेना ने 80.73 मीटर का थ्रो फेंका और ग्रुप ए में 9वें रैंक पर रहें।
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ग्रुप बी में थे। उन्हें क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का मार्क पार करना था। उन्होंने पहली कोशिश में सफलता हासिल कर ली। किशोर जेना 80.73 मीटर का थ्रो फेंक पाए और क्वालीफाई नहीं कर पाएं।
8️⃣9️⃣.3️⃣4️⃣🚀
ONE THROW IS ALL IT TAKES FOR THE CHAMP! #NeerajChopra qualifies for the Javelin final in style 😎
watch the athlete in action, LIVE NOW on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Javelin #Olympics pic.twitter.com/sNK0ry3Bnc
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अरसद ने 86.59 दूर भाला फेंक क्वालिफाई किया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.63 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में पहुंच गए हैं।
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम को चीन से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में एमए लॉन्ग और चुकिन वांग ने भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को 11-2, 11-3 और 11-7 से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में चीन के जेनडॉन्ग फैन ने अचंता शरत कमल को 9-11, 11-7 और 11-5 से हरा दिया। वहीं, तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6 और 11-9 से हराया।
विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबला में टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराया। इसके साथ ही विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।