एजेंसी, नई दिल्ली (Neeraj Chopra)। भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए खेले गए क्वालिफिकेशन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया। इस जीत के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में नीरज चोपड़ा इसे खत्म करने की जल्दबाजी में दिखे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीरज चाेपड़ा ने कहा कि ‘मैं पहले प्रयास में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं हो पाता।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द खत्म करने के प्रयास में थे। नीरज ने कहा, हम जितनी जल्दी बातचीत खत्म करेंगे, यह उनके आराम के लिए उतना अच्छा होगा।
नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे फाइनल के लिए अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि वे फाइनल पर ध्यान देंगे और इसके लिए वॉर्मअप कर रहे हैं। फाइनल मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा। हमनें शुरुआत अच्छी की है और अब बेहतर तैयारियों के साथ आने का प्रयास करेंगे। हम फाइनल के लिए तैयार हैं।
दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (88.63 मीटर) ग्रुप बी के साथ-साथ समग्र स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर, जिन्होंने 87.76 मीटर के साथ ग्रुप ए जीता, कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी ग्रुप बी में 86.59 मीटर के साथ फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त की।
टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वडलेज, जो इस वर्ष दोहा डायमंड लीग में चोपड़ा को हराने वाले एकमात्र व्यक्ति थे, पहले दौर में 85.63 मीटर के थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे।
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में दोहा में 88.36 मीटर का भाला फेंककर पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। भारत के एथलीट किशोर जेना ने 80.73 मीटर का थ्रो फेंका और ग्रुप ए में 9वें रैंक पर रहें।
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ग्रुप बी में थे। उन्हें क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का मार्क पार करना था। उन्होंने पहली कोशिश में सफलता हासिल कर ली। किशोर जेना 80.73 मीटर का थ्रो फेंक पाएं और क्वालीफाई नहीं कर सके।
नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है। उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हुए मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 89.34 मीटर दूर पर भाला फेंका। उन्होंने, मई में आयोजित दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया था।