नई दिल्ली। MC Mary Kom Recognition: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज भारत की एमसी मेरी कॉम ने एक और उपलब्धि हासिल की है। मेरी कॉम को वर्ल्ड ओलिंपियन संघ (डब्ल्यूओए) ने ओली की उपाधि से नवाजा है। गुरुवार को मेरी कॉम ने वर्ल्ड ओलिंपियन संंघ को इसके लिए धन्यवाद दिया।
बता दें कि विश्व संघ उन खिलाड़ियों को ओली सम्मान दिया जाता है जिन्होंने ओलिंपिक में पदक जीता हो और वो अपने समाज में ओलिंपिक वैल्यू को बढ़ावा दे रहे हैं। ओलिंपिक वैल्यू से मतलब सम्मान, दोस्ती और परिश्रम से है। ऐसे में विश्व संघ ने मेरी कॉम को इसके लिए चुना और उन्हें ओली की उपाधि से नवाजा।
मेरी कॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओली उपाधि के सर्टिफिकेट की फोटो पोस्ट करते हुए विश्व संघ को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा- मुझे यह सम्मान देने के लिए आपका शुक्रिया।
Thank you so much for the RECOGNITION @worldolympians @iocmedia pic.twitter.com/WRY5nnFmeD
— Mary Kom (@MangteC) November 7, 2019
बता दें कि मेरी कॉम 6 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं हैं। उन्हें पिछले महीने हुई वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियन में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में जीत हासिल की। इस तरह मेरी कॉम का 7वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तो टूट गया, लेकिन वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक 8 पदक जीत चुकी हैं। इसी के साथ वे वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बनीं। मेरी कॉम वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक 6 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इतने पदक जीतने वाली वे विश्व की अकेली एमेच्योर मुक्केबाज हैं।
मेरी कॉम ने इसके अलावा 2012 के ओलिंपिक में कांस्य पदक, पांच एशियाई खिताब, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण भी जीता है। इस साल उन्होंने गुवाहाटी में इंडिया ओपन और इंडोनेशिया में प्रेसिडेंट ओपन में स्वर्ण पदक जीता। वे राज्यसभा सदस्य भी है।