खेल डेस्क, इंदौर। India Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। तीन महिला एथलीट्स ने तीन मेडल दिलाए। महिला शूटिंग में अवनि लेखरा ने स्वर्ण और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। वहीं, 100 मीटर टी-35 श्रेणी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
अवनि लेखरा ने पैरालंपिक खेल में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की एसएच1 श्रेणी में पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने 249.7 का स्कोर किया। कोरिया की युनरी ली ने रजत पदक जीता। उनका स्कोर 246.8 रहा। मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
अवनि लेखरा ने एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। शूटिंग में एसएच1 श्रेणी में वे शूटर शामिल होते हैं, जिनके हाथ, बॉडी के निचले हिस्से या पैर प्रभावित हैं। या जिनके कोई अंग नहीं है। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनि दूसरे और मोना पांचवें स्थान पर थी। फाइनल में एक समय मोना अग्रवाल 208.1 के स्कोर के साथ टॉप पर थी।
सेकंड लास्ट राउंड में कोरियाई शूटर युनरी ली ने पहला स्थान हासिल कर लिया था। आखिरी राउंड में अवनि लेखरा ने पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया और 249.7 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया।
महिला 100 मीटर टी35 श्रेणी की दौड़ में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला। प्रीति पाल 14.21 सेकंड में रेस पूरी कर तीसरे स्थान पर रही। गोल्ड और सिल्वर दोनों पदक चीन के खाते में गए। जिया झोऊ ने 13.58 सेकंड के साथ पहले और किआन गुओ 13.74 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही।