खेल डेस्क, इंदौर। Diamond League Final 2024: पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा 1 सेंटीमीटर से एक और खिताब जीतने से चूक गए। वह डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। रविवार को बेल्जियम के ब्रुसेल्स के किंग बाउडौइन स्टेडियम में हुए मुकाबले में उन्होंने 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए।
2022 में नीरज चोपड़ा डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय थे। पेरिस 2024 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के साथ अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता। 2023 यूरोपीय खेलों के चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
भारत के गोल्डन ब्वॉय ने पहले प्रयास में 86.82 मीटर दूर भाला फेंका था। दूसरा प्रयास 83.49 मीटर का रहा। फिर तीसरी बार 87.86 मीटर दूर जैवलिन फेंका। नीरज ने चौथे प्रयास में 82.04 मीटर और पांचवें में 83.30 मीटर का थ्रो किया। उनका आखिरी प्रयास 86.46 मीटर का रहा।
Neeraj Chopra hits 8⃣7⃣.8⃣6⃣ m and finishes second in Brussels 👏#DiamondLeagueonJioCinema #DiamondLeagueonSports18 #DiamondLeagueFinal pic.twitter.com/C8WETcMFqB
— JioCinema (@JioCinema) September 14, 2024