Fed Cup: 42 साल में फेड कप में खेलने वाली मप्र की पहली खिलाड़ी बनी महक
Fed Cup: भारत की महक जैन फेड कप में खेलने वाली मध्यप्रदेश की पहली खिलाड़ी बनी।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 09 Feb 2019 10:37:57 PM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Feb 2019 10:51:39 AM (IST)
अस्ताना (कजाकिस्तान)। भारत फेड कप के अंतिम क्लासिफिकेशन मुकाबले में शनिवार को यहां कोरिया से 1-2 से हारकर चौथे स्थान पर रहा। अस्तानामें आयोजित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर की महक जैन ने किया, लेकिन कड़े संघर्ष में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने पहली बार फेड कप में 1977 में हिस्सा लिया था। महक 42 साल में इस टूर्नामेंट में खेलने वाली मप्र की पहली खिलाड़ी बनीं। उन्हें करमन कौर थांडी की जगह खेलने का मौका मिला, जो चोट के कारण बाहर रहीं। दो बार की राष्ट्रीय चैंपियन 17 साल की महक के सामने 11 साल बड़ी विपक्षी खिलाड़ी नारि किम ने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया। महक ने मैच 2-6, 6-3, 1-6 से गंवाया।
इसके बाद अंकित रैना ने दूसरे एकल मैच में सुनाम जिओंग को 6-3, 6-3 से हारकर भारत की वापसी कराई। भारत को जिताने का दारोमदार युगल में अंकिता और प्रार्थना थोंबारे के कंधे पर था, लेकिन कोरिया की सु जेओंग जांग और किम की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 6-4, 6-4 से मात दी।