खेल डेस्क, नई दिल्ली। MI vs LSG Dream 11 Team Prediction: आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई अपने अंतिम मैच जीतकर जीत के साथ विदा लेना चाहेंगी। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली MI प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG यदि इस मैच को भारी अंतर से जीत लेती है, तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जग सकती है। हालांकि 3 मैचों में लगातार हार से सुपर जायंट्स ने नेट रनरेट (-0.787) खराब हुआ है।
कोलकाता नाइट राइडर्स से 98 रन से हार के बाद LSG को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट और दिल्ली कैपिटल्स ने 19 रन से पटखनी दी। अंक तालिका में लखनऊ सातवें स्थान पर है। छठे स्थान पर आरसीबी का रनरेट +0.387 है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। हार्दिक पंड्या के साथ इस सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा। 13 मैचों में चार जीत के साथ टीम के 8 अंक है। अगर आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो अंतिम पायदान पर रहने से बच जाएगी।
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपे जाने से फैंस काफी नाराज थे। जिसका टीम के प्रदर्शन पर भी असर दिखाई दिया। बल्लेबाजों ने निराश किया, तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (20 विकेट) दूसरे गेंदबाजों को प्रेरित नहीं कर सके। इस मैच में खास फोकस टी20 वर्ल्ड कप में शामिल रोहित, हार्दिक, जसप्रीत और सूर्यकुमार पर रहेगा। हिटमैन पिछली 6 पारियों में असफल रहे हैं। उनका हाईस्कोर 19 रन रहा। हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर की भूमिका में न्याय नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़कर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है। टीम की बॉलिंग जसप्रीत बुमराह पर डिपेंड है।
पिछले दो सत्र में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। केएल राहुल ने तीन अर्धशतक समेत 465 रन बनाए। निकोलस पूरन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या ने का प्रदर्शन औसत रहा है। मयंक यादव के चोटिल होने से टीम की गेंदबाजी कमजोर हुई है। नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर पिछले मैचों में प्रभावित नहीं कर पाए।
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला।
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह।
विकेटकीपर- केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक
कप्तान- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई