खेल डेस्क, नई दिल्ली। SRH vs RR Dream11 Prediction: जीत के रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्य गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने मैदान में उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स के नौ मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक है। एक जीत से उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। इस मैच में सनराइजर्स पर काफी दबाव होगा। शानदार लय में दिख रही हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा था।
इन हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-4 से बाहर हो गई है। अब दस अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने में विफल रहे हैं। टीम ने इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो बार 250 से अधिक का स्कोर बनाया। वहीं, टारगेट का पीछा करते हुए 200 से अधिक का स्कोर नहीं बना पाई।
सनराइजर्स हैदराबाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर निर्भर है। दोनों के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। एडेन मार्करम का बल्ला अब तक खामोश है। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने शुरुआत मैचों में रन बनाए थे। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ उन्होंने भी निराश किया।
राजस्थान रॉयल्स का अब तक का सफर शानदार रहा है। संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है। 16 अंक के साथ शीर्ष पर है। कप्तान संजू, जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल फॉर्म में चल रहे हैं। शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पावेल, रियान पराग और ध्रुव जुरैल के बल्ले से रन निकले हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने विपक्षी बल्लेबाजों के रन बनाने पर ब्रेक लगाया है।
विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, जोश बटलर, संजू सैमसन (उपकप्तान)
बल्लेबाज- ट्रैविस हेड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर- रियान पराग, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, टी नटराजन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 18 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमों ने नौ-नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है। राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 217 है। जबकि सनराइजर्स के खिलाफ रॉयल्स का हाईस्कोर 220 है।
आखिरी बार दोनों टीमें पिछले साल 7 मई को भिड़ी थीं। राजस्थान रॉयल्स ने 214/2 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम गेंद पर टारगेट हासिल करने में सफल रही और 4 विकेट से मैच जीत लिया।