खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 SRH vs KKR, Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाली हैदराबाद फाइनल में फिसड्डी साबित हुई। टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (2) और ट्रैविस हेड (0) पर आउट हुए। पारी के पहला ओवर कोलकाता की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया। स्टार्क ने पहले ओवर में अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिशेल स्टार्क को ऑक्शन में 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा था। वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस सीजन में खास कमाल नहीं दिखा पाएं मिशेल ने क्वालीफायर में तीन विकेट झटके थे। फाइनल में भी उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाएं। पहले ओवर की चार बॉल में दो रन देने के बाद उन्होंने पांचवीं गेंद गुड लैंथ डाली। बॉल लेग स्टम्प लाइन पर पड़ी और स्विंग होकर ऑफ स्टम्प पर जा लगी। अभिषेक शर्मा इस गेंद को समझ नहीं पाएं और बोल्ड हो गए। वह दो रन बनाकर चलते बने।
AN ABSOLUTE RIPPER! 🤩
As spectacular as it gets from Mitchell Starc ⚡️
He gets the in-form Abhishek Sharma early 🔥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall pic.twitter.com/K5w9WIywuR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
कमेंट्री बॉक्स में ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले ने इस गेंद को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट कहा है। वहीं, इस मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चला। दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने आखिरी बॉल पर ट्रेविस को बिना खाता खोले चलता किया। ट्रेविस हेड का बैट प्लेऑफ में फ्लॉप रहा। क्वालीफायर-1 में कोलकाता के खिलाफ दूसरी गेंद पर 0 पर आउट हो गए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 34 रन की पारी खेली थी।