खेल डेस्क, नई दिल्ली। GT vs CSK Dream11: चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। सीएसके की नजरें अब प्लेऑफ में जगह पुख्ता करने पर होगी। वहीं, प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर टाइटंस अपने घरेलू मैदान पर मैच जीतकर चेन्नई का खेल खराब करना चाहेगी। सुपर किंग्स के 11 मैचों में 12 अंक है। जीटी पर उसके लिए जीत जरूरी है। एक हार प्लेऑफ में जगह बनाने का सपना तोड़ सकती है।
दीपक चाहर और मथीषा पथिराना चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। जबकि तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान नेशनल टीम के लिए खेलने चले गए। जिस कारण चेन्नई की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हो गई है। अब टीम के तीन स्पिनरों रवींद्र जडेजा, मोइन अली और मिशेल सैंटनर पर जिम्मेदारी है। सुपर किंग्स ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीता। उससे फैंस की उम्मीदें बंधी है। इस मुकाबले में तुषार देशपांडे और सिमरनजीत सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
गुजरात टाइटंस ने 11 मैचों में सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं। अंक तालिका में 8 प्वाइंट के साथ दसवें स्थान पर है। पिछले पांच मैचों में एक जीत से टीम का मनोबर गिरा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी कमजोरी नजर आई। मोहम्मद शमी की कमी टीम को खल रही है। अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा इस सीजन में प्रभावी नहीं दिखे हैं। जोशुआ लिटिल महंगे साबित हुए। स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद भी प्रभावी नहीं रहे। शुभमन गिल का पिछले पांच मैचों में सर्वोच्च स्कोर 35 का रहा है। वहीं, चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 11 मैचों में 541 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली से एक रन पीछे हैं।
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, डेविड मिलर,
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), मोइन अली
गेंदबाज- तुषार देशपांडे, राशिद खान, मोहित शर्मा, सिमरनजीत सिंह