खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 GT vs DC: आईपीएल 2024 अब अपनी लय पकड़ चुका है। अब यहां हर मुकाबला लगभग करो या मरो का है। ऐसे में सीजन के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें 17 अप्रैल (बुधवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। गुजरात को पिछले 6 मैचों में 3 में जीत नसीब हुई है। अंक तालिका में 6वें स्थान पर है। अपने पिछले मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। वहीं, दिल्ली को इस सीजन में 6 में से 4 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर है। हालांकि पिछले मैच में डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर-मैकगर्क की धमाकेदार पारी बदौलत दिल्ली आईपीएल में लखनऊ पर अपनी पहली जीत दर्ज करके आ रही है।
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक दूसरे खिलाफ 3 मैच खेले हैं। जिसमें जीटी ने 2 और डीसी ने 1 मैच जीता है। दिल्ली के खिलाफ गुजरात का उच्चतम स्कोर 171 है। जबकि जीटी के खिलाफ दिल्ली का उच्चतम स्कोर 162 है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच काली और छह लाल मिट्टी की पिच हैं। काली मिट्टी की पिचों पर उछाल लाल मिट्टी की तुलना में अधिक होता है। लाल मिट्टी जल्द सूख जाती है। हाल के मैचों में इस मैदान पर बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलती है। आईपीएल के अब तक 30 मैच यहां खेले गए हैं। जिसमें 14 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम और 16 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा।
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
विकेटकीपर- ऋषभ पंत (उपकप्तान)
बल्लेबाज- शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर, अभिनव मनोहर
ऑलराउंडर- राशिद खान, अक्षर पटेल
गेंदबाज- मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, खलील अहमद