खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024, RCB: आईपीएल 2024 नीलामी से पहले सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। है। अब 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होगा। रविवार को सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी। हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के साथ बने रहेंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया। इस बीच ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में किसी टीम के पर्स में कितना पैसा है। रिटेंशन और रिलीज के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सबसे ज्यादा पैसे पर्स में हैं।
आरसीबी के पास 40.75 करोड़ रुपये है। ऐसे में टीम के पास मौका होगा कि ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े। हर टीम को 100 करोड़ का पर्स दिया गया है। पिछले साल के मुकाबले 5 करोड़ की वृद्धि हुई है। पिछले साल की आईपीएल नीलामी से बची कीमत और रिलीज के बाद जो पैसे बचे हैं। उससे हर टीम को ऑक्शन 2024 में प्लेयर्स को खरीदना होगा।
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैसाख, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रीस टॉप्सी और हिमांशु शर्मा।
हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव।
Presenting RCB’s #ClassOf2024 - RETAINED PLAYERS LIST
Faf du Plessis
Virat Kohli
Glenn Maxwell
Mohammed Siraj
Dinesh Karthik
Rajat Patidar
Reece Topley
Will Jacks
Suyash Prabhudessai
Anuj Rawat
Mahipal Lomror
Manoj Bhandage
Karn Sharma
Mayank Dagar
Vyshak Vijaykumar… pic.twitter.com/kO5F3g9IPK
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 26, 2023