IPL 2023 Match Fine: क्रिकेट जगत में इस वक्त विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद की जबरदस्त चर्चा है। आरसीबी और एलएसजी के बीच मैच के बाद गौतम गंभीर, नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस हो गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन तीनों खिलाड़ियों पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाया गया है। कोहली और गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस और नवीन पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा स्लो ओवर रेट के कारण इस IPL सीजन में कई कप्तानों की मैच फीस में कटौती की गई है। ऐसे में सवाल उठाता है कि आखिर यह जुर्माना कौन भरता है और प्रकिया क्या है।
विराट कोहली और गौतम गंभीर पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 की धारा 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है। वहीं, नवीन-उल-हक पर कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का जुर्माना लगा है।
आईपीएल में विराट कोहली को एक सीजन के 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। यदि RCB प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहती है, तो विराट 14 मैच ही खेल पाएंगे। विराट पर 1.07 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गौतम गंभीर की एक मैच की फीस 25 लाख रुपये के करीब है। उनका जुर्माना फ्रेंचाइजी को भरना होगा।
विराट कोहली आरसीबी के खिलाड़ी हैं। कोहली पर लगाए गए जुर्माने का खर्च फ्रेंचाइजी ने ही उठाया है। इसी तरह, लखनऊ फ्रेंचाइजी भी गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक पर लगाए गए जुर्माने को उठाएगी। दरअसल खिलाड़ी या टीम के अधिकारी ग्राउंड पर जो कुछ भी करते हैं। वह अपनी टीम के लिए करते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी प्लेयर्स पर बोझ नहीं डालती और पूरी जुर्माना राशि का भुगतान करती है।
आईपीएल के अंत में BCCI सभी फ्रेंचाइजी को चालान भेजता है। जिसमें फ्रेंचाइजी से जुड़े खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों पर लगाए गए जुर्माने शामिल होते हैं।