IPL 2023, Match 18, PBKS vs GT: आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) vs पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट खोकर 153 रन बनाये। जवाब में गुजरात की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत के जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 49 गेंदों में 67 रन बनाये। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाये। आज के मैच में कप्तान शिखर धवन चल नहीं पाए और उनके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। वहीं गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए।
पिछले मैच में अनुपस्थित रहने के बाद इस मैच से हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से गुजरात के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल ली है। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा को डेब्यू कैप दिया गया है और ये उनका पहला आईपीएल मैच है। उन्हें यश दयाल की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं पंजाब टीम में दो बदलाव हुए हैं। सिकंदर रज़ा की जगह भानुका राजापक्षा और नेथन एलिस की जगह कगिसो रबाडा आए हैं।
पंजाब टीम
शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट. जितेश शर्मा, भानुका राजापक्षा, शाहरुख़ ख़ान, सैम करन, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर सब: राहुल चाहर, सिकंदर रज़ा, अथर्व ताइडे, गुरनुर बरार, हरप्रीत
गुजरात टीम
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, हार्दिक पंड्या, राशिद ख़ान, जॉशुआ लिटिल, अल्ज़ारी जोसेफ़, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
इंपैक्ट प्लेयर सब: विजय शंकर, अभिनव मनोहर, केएस भरत, शिवम मावी, जयंत यादव