Dinesh Karthik स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। पिछले माह आईपीएल से संन्यास ले चुके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक बार फिर इस लीग में वापसी हो गई है। इस बार वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ नजर आएंगे।
दरअसल, दिनेश कार्तिक को आरसीबी का मेंटर और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। टीम ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है।
गौरतलब है कि पिछले माह ही दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी। थी।
Welcome our keeper in every sense, 𝗗𝗶𝗻𝗲𝘀𝗵 𝗞𝗮𝗿𝘁𝗵𝗶𝗸, back into RCB in an all new avatar. DK will be the 𝗕𝗮𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗮𝗻𝗱 𝗠𝗲𝗻𝘁𝗼𝗿 of RCB Men’s team! 🤩🫡
You can take the man out of cricket but not cricket out of the man! 🙌 Shower him with all the… pic.twitter.com/Cw5IcjhI0v
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 1, 2024
दिनेश कार्तिक ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। एलिमिनेटर मैच में उनकी टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं। जिसमें 26.32 के एवरेज से उन्होने 4 हजार 842 रन बनाए हैं। कार्तिक आरसीबी के अलावा केकेआर, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
दिनेश कार्तिक दो बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वे 2007 में टी20 विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं। उन्होंने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दिनेश ने 2010 और 2018 में टीम इंडिया के साथ एशिया कप जीता है। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।