उसेन बोल्ट से छिपते फिर रहे हैं योहान ब्लेक, यह है वजह
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए जमैका के एथलीट योहान ब्लेक महान खिलाड़ी उसेन बोल्ट से बचते फिर रहे हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 15 Apr 2018 08:05:22 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Apr 2018 08:18:23 PM (IST)
गोल्ड कोस्ट। जमैका के दिग्गज धावक योहान ब्लेक ने कहा कि वे 100 मी स्पर्धा में उसेन बोल्ट से बचने के लिए सबकुछ करना चाहते थे। कई सालों तक एथलेटिक्स में कामयाबी हासिल करने वाले बोल्ट ने अपने देश के साथी ब्लेक से कहा था कि वे कॉमनवेल्थ गेम्स में बिना खिताबी जीत यानि स्वर्ण पदक के उन्हें जमैका में नहीं घुसने देंगे। ब्लेक पिछले सोमवार को फाइनल में तीसरे स्थान पर रह गए थे। बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपने साथी का मजाक बनाया।
चार गुणा 100मी रिले में कांस्य पदक जीतने के बाद ब्लेक ने कहा कि मुझे पता है, बोल्ट मुझे बहुत परेशान करेंगे, क्योंकि वह मुझसे स्वर्ण की उम्मीद लगाए बैठे थे। मैं जब देश वापस लौटूंगा तो बिल्कुल उनसे छिपने की कोशिश करूंगा। मैं अभी तक गांव में बोल्ट से नहीं मिल सका हूं। उन्होंने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मैंने अपना फोन छुपा दिया, क्योंकि मैं चार गुणा 100मी पर फोकस करना चाहता था, लेकिन मुझे पता है वह मेरे पास जरूर आएंगे, लेकिन मैं उनसे छिप जाऊंगा। मैं शुरुआत में फिसल गया था।
भारत ने नहीं की कोई अपील
फेडरेशन (सीजीएफ) ने शनिवार को कहा कि ‘नो नीडल पॉलिसी’ के उल्लंघन के लिए वर्तमान से दो एथलीटों को घर वापस भेजे जाने के खिलाफ भारत ने अभी तक कोई अपील नहीं की है। सीजीएफ के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवमबर्ग ने कहा कि अपील के लिए दबाव डालने के भारतीय दल के दावे के बावजूद रेस वॉकर केटी इरफान और टिपल जंपर वी राकेश बाबू ने अभी तक निलंबन को चुनौती नहीं दी है। जब इस मामले से संबंधित आगे की गतिविधि के बारे में ग्रेवमबर्ग से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक कोई अपील नहीं मिली है और इस तरह की अपील कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन, कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स के माध्यम से होगी। नीडल की परवाह नहीं करना नो नीडल पॉलिसी है।’