खेल डेस्क, नई दिल्ली। World Cup Final 2023: विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियन बनने मैदान में उतरेगी। वहीं, कंगारू 6वीं बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी। इस फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि मौसम बदल जाए तो कुछ कह नहीं सकते। ऐसे में फैंस यह जानने के इच्छुक है कि अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो आगे क्या होगा।
आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर रविवार को बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है। तो अगले दिन मैच कराया जाएगा। वहीं, कई फैंस के मन में सवाल है कि अगर रिजर्व डे में भी बरसात आती है। मैच धुलता है, तब आगे क्या होगा।
अगर रिजर्व डे में बारिश आती है। मैच पूरी तरह से धुलता है। तब भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वर्ष 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसे ही हुआ था। तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता बने थे। 48 साल के विश्व कप इतिहास में अब तक कोई भी फाइनल मैच रिजर्व डे पर नहीं खेला गया है।
अंपायर की पूरी कोशिश होगी की फाइनल मैच उसी दिन पूरा हो जाएगा। इसके लिए 20 ओवरों का मैच कराया जा सकता है। अगर इतने ओवर का खेल नहीं हो पाता है। तब मैच को रिजर्व डे में कराने का निर्णय लिया जा सकता है। रिजर्व डे में 20 ओवरों का खेल होना जरूरी है। अगर बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है, तब दोनों टीमों को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा।
अगर विश्व कप फाइनल मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर होगा। अगर सुपर ओवर टाई हो गया तो फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
World Cup 2023 Final: शानदार शमी, बुमराह का कहर और रन मशीन विराट, कंगारूओं को डराएगा ये रिकॉर्ड