खेल डेस्क, नई दिल्ली। New Zealand vs Netherlands: न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में उतरी टीम ने इंग्लिश को 9 विकेट से धोया। अब अपने दूसरे मैच में कीवी 9 अक्टूबर को नीदरलैंड्स का सामना करेगी, लेकिन इससे पहले एक बुरी खबर सामने आई है। केन विलियमसन दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे। हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी वापसी करेंगे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि केन विलियमसन (Kane Williamson) कुछ और मैचों से बाहर रह सकते हैं। न्यूजीलैंड बोर्ड ने गैरी स्टीड का एक वीडियो साझा किया। स्टीड ने खिलाड़ियों की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया कि लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ट्रेनिंग कर रहे हैं। वो अगले मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। उन्होंने कहा, 'टीम साउदी ने ट्रेनिंग में अच्छा किया है। उन्हें बॉलिंग और फील्डिंग करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। उनका एक एक्स-रे होना है। जिसके बाद फैसला लिया जाएगा कि वो नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे या नहीं।'
गैरी स्टीड ने टिम साउदी (Tim Southee) दूसरे मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। केन विलियमसन की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि वो ठीक हैं। बैटिंग के साथ अब फील्डिंग भी कर रहे हैं, लेकिन अगला मैच नहीं खलेंगे। वो बांग्लादेश के खिलाफ 13 अक्टूबर को होने वाले मैच में खेलेंगे। केन एक और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे।
Head coach Gary Stead with an update on injuries after Game 1 and the team's first training in Hyderabad. #CWC23 pic.twitter.com/4PXe8lXhYt
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 8, 2023
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी।