T20 World Cup 2022, ZIM vs IRE: टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच सोमवार को मैच खेला गया। जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन से जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे ने मैच को 31 रन से अपने नाम किया। सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 82 रनों की पारी खेली।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। आयरलैंट की गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। जिम्बाब्वे के दोनों सलामी बल्लेबाज 0 और 9 पर पवेलियन लौट गए। फिर मेधावेरे और विलियम्स ने 22 और 12 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद सिकंदर रजा ने 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रन ठोक दिए। जिसके दम पर टीम ने आयरलैंड के सामने 175 रनों का टारगेट रखा।
Raza to the moon!
We can reveal that this 6 from Sikandar Raza is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from Zimbabwe vs Ireland.
Grab your pack from https://t.co/8TpUHbQQaa to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/veJGtGm1ja
— ICC (@ICC) October 17, 2022
लक्ष्य का पीछे करने उतरी आयरलैंड 20 ओवर में केवल 143 रन ही बना सका। कर्टिस काम्फर ने 27 रन बनाए जबकि डॉकरेल और डेलाने ने 24-24 रन का योगदान दिया। सिकंदर रजा को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
वहीं स्कॉटलैंड ने भी अनुभवी टीम वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया दिया। नामीबिया द्वारा टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद स्कॉटलैंड की जीत ने सबको हैरान कर दिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को जीत के लिए 161 रन का टारगेट लिया। जिसके बाद वेस्टइंडीज 118 रन पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: शाहीन अफरीदी को बॉलिंग टिप्स देते नजर आए मोहम्मद शमी, PCB ने शेयर किया Video
T20 World Cup 2022: सुनील गावस्कर से बाबर आजम को मिला खास गिफ्ट, देखें वीडियो